28 मार्च 2024, को वाठोडा में रूपेश भाऊ बागड़े द्वारा शिवजन्मोउत्सव के कार्यक्रम में भारत माता संगठन को आमंत्रित कर ओर भारत माता संगठन के अध्यक्ष श्री @ravireddiwar उनको साल देकर स्वागत किया गया _ तथा माता संगठन को दो जगह आमंत्रित किया 3 April 2024 नागपुर : हिंदू शेरनी श्रीमती अर्चना गौर दीदी का जन्मदिन मनाया गया
उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, हिंदू धर्म की रक्षा करना, और समाज की सेवा करना है। भारत के लाखों गांवों और कस्बों में संगठन को एक मजबूत, प्रभावी, स्थायी, और लगातार बढ़ते हुवे संगठन के रूप में देखा जा रहा है। दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ, एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन धीरे-धीरे आकार ले रहा है। भारत माता संगठन की सुरूवात एक वॉट्स ऐप समुदाय के ज़रिए हुई जिसकी स्थापना. 10/07/2021 को नागपुर के. श्री रवि रेड्डीवार जी. ने कि थी फिर कुछ ही एक साल के भीतर नागपुर के एक पारडी इलाके में पहली बार संगठन के सदस्य जमीनी स्तर पर आमने सामने आए और तय किया सनातन धर्म की रक्षा और आज यह संगठन नागपुर ही नही कही राज्य और कही शहर में उभरते हुए सामने आ रहा हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें